रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्रजीत नायक के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. रायगढ़ विधायक के बेटे रितिक नायक पर ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. जब ट्रक ड्राइवर ने घटना की शिकायत पास के थाने में की तो रितिक नायक ने थाने में भी घुसकर ट्रक चालक और आरक्षक के साथ मारपीट की है.
ट्रक के ड्राइवर मुलायम ने आरोप लगाया है कि रितिक नायक के साथ 5-6 और लोग थे. जिन्होंने रात करीब 1:00 बजे त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक को जबरन रोक कर उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचाया. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ने ट्रक को छोड़कर पास के पुलिस स्टेशन , कोतरा रोड में आकर मामले की जानकारी पुलिस को दी
शिकायत मिलते ही जब पुलिस तत्काल घटनास्थल जाकर ड्राइवर के साथ ट्रक को थाने के पास ले आई, तभी कुछ ही देर बाद विधायक पुत्र और उसके साथी थाना परिसर के अंदर पहुंच गए और ड्राइवर से दोबारा मारपीट की. वहीं एक आरक्षक लालजीत राठिया के साथ भी मारपीट की गई. आरक्षक की आंखों और चेहरे में सूजन आ गई है.

Live Cricket Info

