छत्तीसगढ़ से कोयला दिलाने गहलौत ने सोनिया गांधी को लिखी तीसरी चिट्ठी, पीएम मोदी को भी लिख चुके हैं
रायपुर/ दिल्ली।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बिजली संयंत्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से कोयला ब्लॉक की मंजूरी में देरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र में राज्य में बिजली संयंत्रों के लिए छत्तीसगढ़ से कोयला खनन को लेकर तेजी से मंजूरी को उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस मामले में 3 महीने में सोनिया गांधी को लिखा गया ये दूसरा पत्र है. राजस्थान के बिजली घरों को कोयला खानें छत्तीसगढ़ में मिली हैं. लेकिन, राज्य स्तर पर मंजूरी में देरी से अधिकतर कोयला खनन का कार्य अटका पड़ा है. सीएम गहलोत ने इससे पहले एक दिसंबर, 2021 को सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, उसके बाद उन्होंने 10 फरवरी को पत्र लिखा.
राजस्थान में पैदा हो सकता है बिजली संकट
न्यूज एजेंसी के पास उपलब्ध पत्र की प्रति के अनुसार, ”राजस्थान में बिजली संकट पैदा हो सकता है. इसका कारण 4,340 मेगावॉट क्षमता के बिजली संयंत्र के पास कोयले की कमी हो गई है. संयंत्र को छत्तीसगढ़ में आवंटित कोयला ब्लॉक से ईंधन नहीं मिल रहा.” उन्होंने कहा कि, ”यह राजस्थान सरकार के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है और इससे अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि दोनों राज्य कांग्रेस शासित हैं.”

Live Cricket Info