छत्तीसगढ़
रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को वोट देने से रोका
रायपुर। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे को इंडोर स्टेडियम के बूथ पर पर्यवेक्षक ने वोट डालने से रोक दिया। दुबे ने पहले मतदाता पर्ची नहीं दिखाई थी और वे आईडी प्रूफ दे रहे थे। इसके बाद पर्यवेक्षक ने उसने पर्ची मांगी, तो उन्होंने जेब से पर्ची निकालकर दिखाई, इसके बाद उन्हें वोट देने के अनुमति मिली। पहचान पत्र और मतदान पर्ची को लेकर हो रहा कन्फ्यूजन चुनाव आयोग इस बार भी दूर नहीं कर पाया। कई जगहों से वोटर्स के वापस लौटने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडोर स्टेडियम बूथ पर ही कई बुजुर्ग मतदाताओं को इसलिए वोट डालने नहीं दिया गया क्योंकि वे सिर्फ मतदाता पर्ची लेकर बूथ आए थे। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने इस पर आपत्ति जताई।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info