राज्य एव शहर

नारायणपुर : बस रोककर नक्सलियों ने एक यात्री को मारी गोली

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बुधवार की शाम एक बस को रोककर यात्रियों को उतारा और उनमें से एक को गोली मार दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उसकी मौत हो गई है। वहीं बाकी यात्रियों को पैदल जाने को कह दिया। इसके बाद बस को सड़क पर तिरछा खड़ा कर रास्ता रोक दिया। एएसपी अनिल सोनी ने घटना की पुष्टि की है।
घटना जिला मुख्यालय से 49 किमी दूर रायनार के पास हुई। बस के परिचालक मंशाराम ने बताया कि नक्सलियों ने बस को रोककर सभी यात्रियों को उतारा कर भगा दिया। इस दौरान एक यात्री को गोली मार दी। मंशाराम ने बताया कि सभी यात्री वहां से पैदल छोटेडोंगर तक आए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब तक मौके पर नहीं पहुंची है। बारिश और अंधेरा होने के कारण पुलिस घटनास्थल तक पहुंचने में पूरी सतर्कता बरत रही है, क्योंकि आसपास नक्सलियों के छिपे होने का अंदेशा है। यात्रियों के मुताबिक मृत पुलिस का जवान है। बताया जाता है कि बीते 25 फरवरी को नक्सली बंद के दौरान इस मार्ग पर बस चलाने की इजाजत दिए जाने से नक्सली नाराज हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button