अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में ब्रिटिश सुरक्षा कंपनी के पास हमला, 10 की मौत

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

काबुल। तालिबान ने काबुल में ब्रिटिश सुरक्षा कंपनी जी4एस के परिसर को निशाना बनाते हुए बुधवार को कार बम धमाका कर दिया। विस्फोट के बाद हमलावर सुरक्षा कंपनी के दफ्तर में घुस गए।
हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जी4एस सुरक्षा कंपनी का परिसर काबुल के औद्योगिक पार्क के करीब है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, ‘धमाके के तुरंत बाद हमलावर जी4एस कंपनी परिसर में घुस गए। सेना हमलावरों से लोहा ले रही है।’ जी4एस विश्व की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है।
वह ब्रिटिश दूतावास के आसपास सुरक्षा प्रदान करती है। जी4एस ने कहा, ‘कंपनी परिसर में धमाका हुआ है।
हम अफगानिस्तान के अधिकारियों से संपर्क में हैं।’ तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया कि वारदात में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

Related Articles

Back to top button