छत्तीसगढ़नेशनल

बिलासपुर: धमकीबाज युकां नेता शेरू असलम बहाल, जमीन विवाद पर किसान को दी थी उठा लेने की धमकी, जाने क्या निकला जाँच में 

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

बिलासपुर: कांग्रेस के यूथ विंग युवा कांग्रेस के बिलासपुर जिले के शहर अध्यक्ष रहे शेरू असलम को संगठन ने फिर से बहाल कर दिया हैं। संगठन की तरफ से गठित जाँच समिति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी हैं। इसके बाद प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने उनकी बहाली का आदेश जारी कर दिया। (IYC Leader Sheru Aslam Clean Chit) शेरू असलम को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था जिसके बाद असलम ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी को भेज दिया था। इस मामले पर जमकर राजनीती भी हुई थी। वायरल हुए वीडियों को लेकर भाजपो ने कांग्रेस पर जमकर तीर छोड़े थे। अरुण साव ने यहाँ तक कह दिया था कि अगर वह सत्ता में लौटते हैं तो वह ऐसे तत्वों पर बुलडोजर कार्रवाई कराएँगे।

 

जारी हुआ था नोटिस

वीडियो के सामने आने के बाद युकां के प्रदेश प्रमुख ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था और उनसे जवाब भी माँगा गया था।

 

क्या था पूरा मामला

दरअसल पूरा प्रकरण बिलासपुर का था जहां कुछ किसानों ने आरोप लगाया था की शेरू असलम नाम का दबंग नेता जो की बिलासपुर शहर का युवक कांग्रेस संगठन का प्रमुख भी है उनकी जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें धमकी दे रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया था।

 

पूरे मामले के बाद जहाँ कांग्रेस बैकफुट पर थी वही भाजपा ने मुखर होकर इसका विरोध किया था। (IYC Leader Sheru Aslam Clean Chit) बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दिया था कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर चलेगा। वही चौतरफा दबाव पड़ने के बाद आरोपी शेरू असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

जांच में क्या निकला

इस मामले के टूल पकड़ने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसडीएम को पूरे मामले की जाँच का जिम्मा सौंपा था। जाँच के दौरान मौके का अफसरों ने मुआयना किया और जमीनों की नापजोक की गई। पाया गया कि जमीन शेरू असलम की हैं। वही शिकायतकर्ता किसान को भी अपनी जमीन मिल गई। इस तरह इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button