छत्तीसगढ़राजनीती

कोरबा में विकास महतो की हुई एंट्री, भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह, नीरस पड़ी भाजपा में जान फूंकने मैदान में उतरे दिग्गज

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

कोरबा। नीरस हो चुकी भाजपा में जान फूंकने कोरबा विधानसभा में दिग्गजों की टीम उतर चुकी है। ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क की ख़बर का ही असर है कि कोरबा से जाकर दूसरे प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे कोरबा के नेता अब वापस लौट गए है। इन सबमें सबसे बड़ा नाम है युवा नेता विकास महतो का, विकास महतो पूरी सक्रियता के साथ युवा टीम के को रिचार्ज करने जुट गए है। विकास के साथ ही जोगेश लांबा, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, अशोक चावलानी, प्रफुल्ल तिवारी समेत पुराने भाजपाई, युवा भाजपा नेता समेत आरएसएस टीम की टीम मैदान में उतर चुकी है। नेताओं पर नजर रखने बाहर के राज्यों से टीम भेजी गई है जो लगातार मॉनिटर कर रहे है। वहीं पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी ने भी पाली तानाखार को छोड़ कोरबा में जोरशोर से जुट गए है। शहर लौटते ही विकास सिंह ने कोरबा विधानसभा में भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपने समर्थकों के साथ कमर कस ली है। विकास महतो को संगठन और चुनाव संबंधी कार्यों का काफी लंबा अनुभव है, जिसका पूरा लाभ प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को मिलने लगा है।

आज विकास महतो ने समर्थकों के साथ शहर के आरपी नगर, शिवाजी नगर, एमपी नगर, पं. रविशंकर शुक्ल नगर सहित टीपी नगर, ढोढ़ीपारा, बालको, रुमगरा, रिस्दी के अलावा दर्जनों क्षेत्रों में प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के लिए प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क किया। विकास महतो के द्वारा इस दौरान भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की घोषणाओं की जानकारी भी दी जा रही है। विकास महतो के साथ चल रहे समर्थकों के द्वारा कोरबा विधानसभा प्रत्याशी के घोषणा पत्र के बारे में जनता को बताया जा रहा है।

अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो – विकास

ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते युवा नेता विकास महतो ने कहा कि ये वक्त आ गया है कोरबा को कुशासन से बचाकर विकास की राह पर ले जाने का, कोरबा की जनता अब भ्रष्टाचार और गुंडाराज से तंग आ गई है कोरबा की जनता अब मन बना चुकी है कि “अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो” वहीं कोरबा से बनी दूरी की बात पर विकास ने कहा कि हर चीज का एक वक्त होता है कोरबा की जनता ने भी एक समय तक भारष्टाचारियो पर भरोसा किया लेकिन अब वक्त है बदलाव का इसलिए न केवल विकास कोरबा के हर वोटर ने ठान लिया है की कोरबा को विकास के राह पर ले जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button