छत्तीसगढ़

अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिले में अब्दुल रहमान का शक्ति प्रदर्शन देख पस्त हुए प्रतिस्पर्धियों के हौसले

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की द्विवर्षीय कार्यकारिणी के चयन के लिए चुनावी रेस शुरू हो चुकी है। गुरुवार को नामांकन दाखिले का अंतिम दिन था, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन आए हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंकने वाले युवा अधिवक्ता अब्दुल रहमान एक मजबूत दावेदार के रुप में उभरकर पेश हुए हैं। उनकी लोकप्रियता और समर्थक अधिवक्ताओं की लंबी फेहरिस्त देख प्रतिस्पर्धियों के हौसले पस्त हैं। पूर्व में भी कड़ा मुकाबला दिखा चुके मंझे हुए अधिवक्ता भी इस बार अधिवक्ता अब्दुल रहमान का सामना कर कड़ी चुनौती की कल्पना से चिंतित नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर बल पड़ते देखे जा सकते हैं। भारी समर्थकों के बीच गुरुवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया और जो माहौल नजर आया, उससे आगामी मुकाबले में उन्होंने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सचिव-कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों समेत सभी पदों के लिए मतदान सात अप्रैल को होना है। चुनाव को लेकर सभी में खासा उत्साह है। कई पदों के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी तरफ से संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। चैम्बरों पर अधिवक्ता प्रत्याशियों को लेकर मंथन करते नजर आने लगे हैं। उम्मीदवारों की उम्मीद टटोलते टेबलों पर संभावित समर्थकों वाली मतदाता सूची भी तैयार होने लगी है। चुनाव के सुगबुगाहट को लेकर अधिवक्ताओं में जहां उत्साह नजर आ रहा है, अपने-अपने चैम्बरों पर अधिवक्ता प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रहे हैं। अब कोर्ट परिसर का माहौल भी बदला-बदला नजर आने लगा है। चुनाव को लेकर सभी में खूब उत्साहित हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे सभी मिलकर ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो अधिवक्ताओं के हित में काम करे। सभी की समस्याओं का निराकरण करें। एकता और अनुशासन के साथ काम हो। नेता ऐसा मिले, जो सभी की समस्याओं के लिए हर समय खड़ा रहे।


जो उम्मीदें मुझे थी, उन्हीं पर खरा उतरने की कोशिश मेरी: अब्दुल रहमान अधिवक्ता

इस मामले में अध्यक्ष पद के मुकाबले में मजबूत प्रतिस्पर्धी के रुप में मैदान में डट गए प्रत्याशी अब्दुल रहमान का कहना है कि एक अधिवक्ता के तौर पर हम ऐसा नेता चुनना चाहेंगे, जो अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरी रखे। एक उम्मीदवार के रुप में वही उम्मीद मुझे अपने अधिवक्ता साथियों में न केवल जगानी होगी, बल्कि उसमें खरा उतरकर भी दिखाना होगा। सभी प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और मैं यही कहना चाहूंगा कि अपने वोट की ताकत का सही और उचित इस्तेमाल कर हम एक बेहतर कार्यकारिणी चुनें, ताकि अधिवक्ताओं को मजबूती मिले। उनकी समस्याओं का निराकरण और जरुरतों का इंतजाम सुनिश्चित करने में सक्षम हो।


आगे की प्रक्रिया ऐसे होगी

नामांकन फार्म पर आपत्ति 30 मार्च को दोपहर 2 पेश होंगे। आपत्तियों का निराकरण 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सही नामांकन सूची प्रकाशन दिनांक 31 मार्च शाम 4 बजे तक, नामांकन वापसी 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो सकेगा। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 1 अपै्रल को शाम 4 बजे और मतदान 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक किया जाएगा। परिणाम घोषणा 8 अप्रैल को किया जाएगा। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 1 अप्रैल को शाम 4 बजे और मतदान 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक किया जाएगा। परिणाम घोषणा 8 अप्रैल को किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button