July 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों की जिंदगी में ला रहा बड़ा बदलावसंसदीय पत्रकार लोकतंत्र की आवाज़ जनता तक पहुंचाने की अहम कड़ी: मुख्यमंत्री सायअवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनीग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में BSNL सेवा विस्तार पर दें जोर : बृजमोहनकोरबा में खनिज विभाग की साठगांठ से जल स्रोत का कत्ल ! सत्ता के रसूख में डूबे अफसर, खुलेआम नियमों की धज्जियां खनन गड़बड़ी, अवैध राख डंपिंग और रॉयल्टी चोरी का गोरखधंधा — अफसर चुप, अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंदस्कूल में छात्रा से छेड़छाड़दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएंशराबी युवक ने यातायात पुलिस की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, गिरफ्तारप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाईधरती आबा अभियान से आदिवासी किसानों को मिली राहत, किसान क्रेडिट कार्ड से अब खेती होगी सशक्त
छत्तीसगढ़राजनीतीरोचक तथ्य

मंत्री जयसिंह के स्वर्ण सिटी में मुस्लिमों को जगह नहीं ! बुकिंग कराने वाले 2 मुस्लिम परिवारों को दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा – मुस्लिमों से कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बेरुखी छिपी हुई नहीं है। कभी मुस्लिमों के रहनुमा थे अब तो न ईद पर गले मिलते है न ईद मिलादुन्नबी पर स्वागत के लिए खड़े होते है जबकि बाकी धर्मो के त्यौहार में पूरा परिवार एक साथ खड़ा नजर आता है। मुस्लिमों को दरकिनार करने का ताजा मामला सामने आया है जहां मंत्री के बेटों की बनाई जा रही स्वर्ण सिटी से मुस्लिमो को बाहर कर दिया गया है। यहां दो मुस्लिम परिवारों ने अपने आशियाने के लिए बुकिंग कराई थी जमीन की पूरी कीमत भी अदा कर दी गई थी लेकिन उनको मंत्री के बेटों ने पहले पैसे वापस लेकर ज़मीन छोड़ने कहा लेकिन जब परिवार नहीं माना तब उनको स्वर्ण सिटी के मैनेजर ने गाली देते हुए मारपीट की धमकी दी जिसके बाद उन लोगो ने अपना कब्जा छोड़ दिया। वहीं मामले की शिकायत करने पर भी देख लेने की धमकी दी गई है। वहीं स्वर्ण सिटी में बुकिंग कराने गए अन्य मुस्लिम परिवारों को भी बुकिंग नहीं दी जा रही है। वहीं अन्य धर्म के लोगो को तुरंत बुकिंग मिल जा रही है। ऐसे में समझा जा सकता है सेक्युलीजम की आड़ में कैसे मुस्लिमो से भेदभाव किया जा रहा है। ये वही कॉलोनी है जहां मंत्री जयसिंह के सपनो को महल 100 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close