कोरबा – मुस्लिमों से कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बेरुखी छिपी हुई नहीं है। कभी मुस्लिमों के रहनुमा थे अब तो न ईद पर गले मिलते है न ईद मिलादुन्नबी पर स्वागत के लिए खड़े होते है जबकि बाकी धर्मो के त्यौहार में पूरा परिवार एक साथ खड़ा नजर आता है। मुस्लिमों को दरकिनार करने का ताजा मामला सामने आया है जहां मंत्री के बेटों की बनाई जा रही स्वर्ण सिटी से मुस्लिमो को बाहर कर दिया गया है। यहां दो मुस्लिम परिवारों ने अपने आशियाने के लिए बुकिंग कराई थी जमीन की पूरी कीमत भी अदा कर दी गई थी लेकिन उनको मंत्री के बेटों ने पहले पैसे वापस लेकर ज़मीन छोड़ने कहा लेकिन जब परिवार नहीं माना तब उनको स्वर्ण सिटी के मैनेजर ने गाली देते हुए मारपीट की धमकी दी जिसके बाद उन लोगो ने अपना कब्जा छोड़ दिया। वहीं मामले की शिकायत करने पर भी देख लेने की धमकी दी गई है। वहीं स्वर्ण सिटी में बुकिंग कराने गए अन्य मुस्लिम परिवारों को भी बुकिंग नहीं दी जा रही है। वहीं अन्य धर्म के लोगो को तुरंत बुकिंग मिल जा रही है। ऐसे में समझा जा सकता है सेक्युलीजम की आड़ में कैसे मुस्लिमो से भेदभाव किया जा रहा है। ये वही कॉलोनी है जहां मंत्री जयसिंह के सपनो को महल 100 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नए सीएम हाउस में साय ने शुरू की कामकाज4 hours ago