छत्तीसगढ़
विधायक ने गाज गिरने से हुए मृत लोगों के परिजनों से मिली
मृतक के आश्रित परिवारजनों को ढाढस बंधाया और 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदाय किया
जशपुरनगर । पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने ग्राम चंदागढ़ पहुंचकर गाज गिरने से मृत्यु होने वालों के परिवारवाजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। ग्राम चंदागढ़ में विगत दिनों गाज गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। विधायक साय ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के प्रकरण पर आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के आश्रित परिवारजनों गणेश राम एव रंजित यादव को चेक के माध्यम से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किया।