नेशनल

BREAKING : आयोग ने भेजी सूची, ये 35 आईएएस 5 राज्यों में कराएंगे चुनाव

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

देश चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने में जुटी हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने यूपी के 35 अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। यूपी के ये 35 आईएएस अफसर पांच राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को कराएंगे।

पहले इन अफसरों के नामों को एक नजर में देख लीजिए ।

देखें सूची

IAS संयुक्त समद्दर,

IAS शशि भूषण लाल सुशील

IAS समीर वर्मा

IAS संजय कुमार

IAS कंचन वर्मा

IAS गुर्राला श्रीनिवासुलू

IAS अभिषेक प्रकाश

IAS नवीन कुमार जीएस,

IAS अभय,

IAS पवन कुमार,

IAS अमित त्रिपाठी

IAS डॉ वेदपति मिश्रा

IAS रूपेश कुमार

IAS प्रकाश बिंदु

IAS भूपेश एस चौधरी

IAS राकेश कुमार मिश्रा

IAS राम केवल,

IAS जगदीश प्रसाद,

IAS राजेश प्रकाश,

IAS डॉ अखिलेश मिश्रा,

IAS कुमार प्रशांत

IAS योगेश कुमार

IAS अमरनाथ

IAS कुणाल सिल्कू

IAS ऋषेन्द्र कुमार

IAS शिव सहाय

IAS अवधेश कुमार तिवारी,

IAS उदयभान त्रिपाठी,

IAS रवीश गुप्ता

IAS अमित सिंह बंसल

IAS सी इंदुमती,

IAS अभिषेक सिंह,

IAS शेषमणि पांडे,

IAS मेघा स्वरूप

चुनाव आयोग ने इन आईएएस अफसरों को पांचों राज्यों में बतौर प्रेक्षक बनाकर भेजने का फैसला किया है। नियुक्ति विभाग ने इस अफसरों के नाम चुनाव आयोग को भी भेज दिए हैं। अब नई दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली बैठक में इन सभी अफसरों को शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button