July 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा का ‘वन नाइट क्लब’ बना शराब, अश्लीलता और मारपीट का अड्डा — पुलिस मूकदर्शक, कब जागेगा प्रशासन ?कृषि विभाग ने कृषि केन्द्रों का किया निरीक्षण, 3 केंद्रों को नोटिस जारीराज्य में पहली बार गले के नस की दुर्लभ सर्जरी, बुजुर्ग को मिली नई जिंदगीबारिश से परेशान लोगों ने रोका मंत्रियों का काफिला, कहा: ‘चलकर हमारी हालत देखो’रायपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत…हीराकुंड बांध के 12 गेट खोले गएबीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता: 8 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना ढेरसीएमएचओ ने घर जाकर संतोषी बाई और उनके नवजात शिशु का किया गया स्वास्थ्य जांचछत्तीसगढ़ की बेटी का टीम इंडिया में चयनकांग्रेस की सभा स्थल में जलभराव, आ रहे खड़गे
छत्तीसगढ़

मुतवेंडी घटना दुखद,आदिवासियों की हत्या रोकने में नाकाम है सरकार : कुंवर सिंह

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बीजापुर। बीते 27 जुलाई को मुतवेंडी गांव के मवेशी चराते बच्चे हिड़मा की मौत पर दुःख जताते हुए सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह मज्जी ने इसे राज्य सरकार की नाकामी करार दिया है।

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंवर मज्जी ने कहा कि जहां एक तरफ माओवादी उन्मूलन के नाम पर फर्जी तरीके से आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है वहीं माओवादियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंगों के चपेट में आने से यहां के आदिवासियों के घायल और मौत की घटनाएं आम होती जा रही है। आदिवासियों का वनों में स्वच्छंद विचरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह की घटनाएं राज्य के नक्सल उन्मूलन और शांतिवार्ता पर सवाल पैदा करती है।आदिवासियों को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है।

मुतवेंडी गांव के 10 वर्षीय हिड़मा कवासी की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि यह हत्या है जिसकी सर्व आदिवासी समाज निंदा करता है।युवा आदिवासी नेता ने कहा कि हिड़मा कवासी के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close