छत्तीसगढ़
दो पहिईया सवार युवक ब्रिज से जा टकराए एक युवक गंभीर
रायपुर। दो पहिईया सवार दो युवक आज दोपहर संतोषी नगर से पचपेड़ी नाका की ओर जा रहे थी, पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थी कि अचानक गाड़ी स्लीप होकर ओवरब्रिज में जा टकराई जिसमें एक अजात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे युवक को मामूली चोटें आई, राहगाीरों की सहयोग से इन्हें अस्पताल भ्ोजवाया गया जहां इनका उपचार चल रहा है

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
