इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया जे ज्वाइंट डायरेक्टरों से पूछा- आपके संभाग में कितने मुंसीपार्टी अफसर, तत्काल दिल्ली पेश करें उनके नाम और होमटाउन का ब्यौरा

रायपुर। इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया ने एक विशेष जानकारी की मांग करते हुए पत्र भेजा है। इस पत्र के हवाले नगरीय प्रशासन विभाग ने भी चिट्ठी जारी करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टरों से पूछा है कि आपके संभाग में कितनी नगर पालिकाएं हैं। वहां पदस्थ मुंसीपार्टी अफसर और उनके होम टाउन का नाम क्या है। यह भी पूछा गया है कि कहीं वे अफसर लंबे समय से एक ही जगह पर तो नहीं जमें हैं। निर्वाचन आयोग की नीतियों का आंकलन-परिपालन सुनिश्चित करें और तत्काल यह जानकारी मुख्यालय को प्रस्तुत करें।

भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली के सचिव अश्वनी कुमार मोहाल ने दो दिन पहले इस आशय का पत्र राज्य शासन के पास भेजा था। इस पत्र को संदर्भित करते हुए सोमवार को ही उप संचालक नगरीय प्रशासन व विकास छत्तीसगढ़ ने भी एक पत्र प्रशासन को जारी किया है। समस्त संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालयों को दिए गए पत्र में कहा गया है कि नगरीय निकायों में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की जानकारी अविलंब प्रस्तुत करें। इस विषय पर केंद्रित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो दिन पूर्व जारी पत्र को भी संलग्न किया गया है। इसमें संयुक्त संचालकों से कहा गया है कि संभागान्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की जानकारी संलग्न भेजे जा रहे प्रपत्र में आज ही भेजने का कष्ट करें। इस पत्र के साथ भेजे गए फॉर्मेट में ही जानकारी भेजनी होगी। इसमें संसदीय क्षेत्र क्रमांक व नाम, संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले, संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निकाय का नाम, निकाय में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी का नाम, पदस्थी तिथि व गृह जिला का नाम शामिल है।

Live Cricket Info
