पट्टा वाले नही साड़ी-पायल व नोट बाटने वाले जयसिंह अग्रवाल
0. कांग्रेसी नदारद- शुरु हुआ 500 के बाद 10 का नोट बांटने का खेल
कोरबा I भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कहा कि चुनाव से पहले अपने आप को पट्टा वाले भइया बताने वाले जयसिंह अग्रवाल वोटिंग से ठीक पहले साड़ी- पायल व 10 का नोट वाले सेठ जी के नाम से सुने जा रहे हैं
हर वोट के पीछे 500 रुपए के हिसाब से राजस्व मंत्री ने वोटरो की कीमत लगाई है। हर वार्ड में पिछले 2 दिन से थैले में भरकर खुले आम नोट बांटने का सिलसिला शुरु हो चुका है। सबसे बडी बात तो यह है की जब मंत्री दावा करते हैं की शहर का बहुत विकास कराया है तो सवाल उठता है की तो फिर मंत्री को वोट खरीदने की जरुरत क्यों पड़ रही है। इस चुनाव में कांग्रेस शहर से पूरी तरह से गायब है।
चुनाव राजस्व मंत्री की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी लड़ रही है। चुनाव से महापौर, पार्षद समेत पूरा संगठन गायब है। दरअसल मंत्री को भी पता है की सबकी छवि बेहद खराब है।
अंडर करंट से मंत्री की चिंता बढ़ी
राजस्व मंत्री की सबसे अधिक चिंता इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के लिए लोगों में अंडर करंट है। मंत्री की कोई भी हथकंडे इस चुनाव में नहीं चले रहे। लखन बड़े ही सादगी से लोगों के बीच जगह बनाते जा रहे हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024