August 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रेप का वीडियो Instagram फ्रेंड ने किया वायरल, सूरजपुर पुलिस ने पटना में दबोचा…एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में 9 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए…पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलके पति को उतार मौत के घाटबसपा न एनडीए में है और न ही इंडी गठबंधन में : मायावतीसब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्तीजंगल में IED ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल30 लाख की लूट में फरार आरोपी योगेश नाई राजस्थान से गिरफ्तारमौखिक आदेश पर हो रहा शिक्षा विभाग का संचालन, देखिए शिक्षा विभाग के कारनामेसावन के रंगों में रंगा मंत्री निवास, महिला पत्रकारों संग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिया उत्सव का आनंदराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम : युवा साथी फाउन्डेशन संस्था के द्वारा 50 टीबी मरीजों को लिया गया गोद
छत्तीसगढ़

100 साल तक जिस जमीन को मसीही समाज ने संवारा कोरबा विधायक ने राजस्व मंत्री बनते ही अपने समाज को दे दिया उपहार में ! मुस्लिम समाज की हिमायती रहे जयसिंह अब कर चुके है किनारा, पूरा मामला जानने पढ़े ये खबर..

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा – ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ नेटवर्क – पिछले कुछ दिनों से मसीही समाज में एक बात को लेकर रोष देखा जा रहा है लोग आपस में एक दूसरे से सवाल पूछ रहे है कि मसीह समाज की 100 वर्ष पुरानी जमीन को आखिर किसने छीना है ? हमारे पास समाज से जुड़े कुछ लोगो ने फोन कर इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया कि कोरबा शहर के मध्य में मिशन स्कूल और पास के क्षेत्रों को कोरबा शहर में मिशन कंपाउंड के नाम से शहर के हर कोई जानता है कोरबा शहर जब अपने किशोरावस्था में भी नहीं पहुंचा था तब से मिशन कंपाउंड शहर की पहचान रहा है। यहां 1919 में मेनोनाइट चर्च 100 साल से स्थापित है पास ही स्कूल का भी कईयों दशकों से संचालित है।

शेष पड़ी भूमि को अंग्रेजो के जमाने से समाज के लोग संरक्षित व सुरक्षित रखते संवारे हुए थे।

 

पर विगत वर्षों में मसीह समाज के जमीन पर शहर के एक राजनेता की नजर टेड़ी हो गई और सत्ता के दम पर उसे मसीह समाज से छीन लिया गया !

 

ऐसा नहीं है की इसमें समाज की ओर से विरोध नहीं किया गया!

लेकिन विरोध की आवाज़ को सत्ता का भय दिखा दबा दिया गया।

जो न समझे उनको माया के मोह में बागी बना दिया।

 

आज वही लोग दबीं जुबान से अपनी ग़लती पर अफ़सोस कर रहे हैं और अपने आप को कोस रहे हैं की हम सब ने मिलकर कैसा जनप्रतिनिधि चुना है जो हमारे समाज की विरासत को दूसरो को बांट रहा है।

 

समाज की 100 साल पुरानी जमीन को मसीह समाज से छीन कर अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है, ऐसा खुला आरोप शहर विधायक पर समाज की ओर से लगाया जा रहा है।

 

आपको बताते चलें की कांग्रेस के कट्टर समर्थक में क्रिश्चन व मुस्लिम समाज के मतदाता माने जाते हैं।

जो हमेशा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ही वोट करते आए है।

 

पर कोरबा में एक ऐसे ही समाज को कांग्रेस पार्टी द्वारा छला गया।

दूसरी ओर मुस्लिम समाज से मंत्री पहले ही किनारा कर चुके है।

 

पहले ईद, बकरीद, मुहर्रम के बाद अब ईद मिलादुल नबी में भी समाज के लोगो के पास मंत्री जी के चरण नहीं पहुंचे। न ही उनके मुंह से शुभकामना संदेश निकल रहा है

जिनके दम पर अब तक नगर सरकार के बेताज बादशाह रहे है मंत्री जी कि इस चुनाव में क्या स्थिति होगी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इनको दरकिनार कर चुनाव जीतने का रास्ता अभी तो साफ नहीं दिखता है क्योंकि नाराजगी का लेवल दोनो समाजों में आज की तारीख में बहुत हाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close