डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक पुनीत गुप्ता का तबादला
रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज डॉ पुनीत गुप्ता का तबादला कर राज्य शासन ने उन्हें मेडिकल कालेज, रायपुर में ओएसडी के पद पर पदस्थ किया है। मेडिकल कालेज में अभी तक ओएसडी का पद नहीं था, लेकिन पहली बार इस तरह का पद बनाकर डॉ. पुनीत गुप्ता को पदस्स्थ किया गया है। उनकी जगह पर राजनांदगांंव मेडिकल कालेज के निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डाॅ. कमल किशोर सहारे को डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल का अधीक्षक बनाया गया है।
डॉ. पुनीत गुप्ता किडनी रोग विशेषज्ञ हैं। गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेवेडा के मरीजों के चेकअप और इलाज के संबंध उन्हें जिम्मेदारी दी गई थी। वे कई बार वहां पर कैम्प कर चुके हैं। अभी सुपेवेडा में किडनी प्रभावित की संख्या नियंत्रण नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि डॉ गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024