कोरबा.। कोरबा अंचल के राताखार बायपास मांर्ग में एक हाइवा और बाइक सवार एक युवक की जबरदस्त जानलेवा हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
मृतक की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। पुलिस सदलबल जांच में जुटी हुई हैं। शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है .
अभी शनिवार और रविवार की रात शहर के 3 व्यापारी युवकों की मौत को शहर के नागरिक भूल नही पाये थे और आज दोपहर को पुनः हुई इस भयानक घटना से शहरवासी भय और आक्रोश से भर गए है।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info

