रायपुर। कल शाम जगदलपुर के स्ट्रांग रूम में 3 लोेगों के अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने की थाने में लिखित शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन ने की है। जगदलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज धरमपुरा में तीन विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें मतगणना हेतु रखी गई हैं। 6 तारीख की शाम तीन लोगों ने बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के अनाधिकृत रूप से स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया। वे इलेक्ट्रानिक उपकरण रखे हुए थे। आशंका है उन लोगों ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की। पूछताछ में पता चला कि इनके नाम उमापति तिवारी (भोपाल), विजय मरवा (बालाघाट) एवं सूरज मंडावी (परपा) हैं। जब ये स्ट्रांग रूम में गए मोबाइल एवं लेपटॉप के अलावा टूल बाक्स में अन्य उपकरण रखे हुए थे। रेखचंद जैन ने शिकायत में कहा कि जब यह सब घटा मैं स्वयं राजीव शर्मा, होरी प्रसाद मंडल एवं गौरनाथ के साथ वहां था। जब हमने उनसे पूछताछ की तो उमापति नाम का व्यक्ति भागने का प्रयास करते गिर पड़ा, जिसे चोट भी लगी है। इन तीनों ने जो कृत्य किया, भारत निर्वाचन आयोग का खुला उल्लंघन है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024