फीफा ने मांगी इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम फुटबॉल मैदान की जांच रिपोर्ट
बस्तर को खेलों का हब बनाने की प्रशासनिक कवायद रंग लाती दिख रही है। यहां इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मापदंड के आधार पर तैयार किए गए फुटबॉल मैदान की जांच रिपोर्ट फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने मांगी है। मैदान किन मापदंडों के आधार पर बना है और यह फीफा के पैमाने में कितना सही होगा। इसकी जानकारी करीब तीन सप्ताह में सामने आएगी। मैदान की जांच के लिए फीफा से मान्यता प्राप्त संस्था एक्यूस्टर स्केन लेबोरेटरी के इंजीनियर आयुष कुमार गुरुवार को दिल्ली से बस्तर पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 8 घंटे से अधिक समय मैदान में बिताया। इस दौरान उन्होंने मैदान के ढाल, घास, लंबाई, चौड़ाई सहित अन्य तकनीकी पैमाने को अपने साथ मौजूद उपकरणों से परखा। मिली जानकारी के अनुसार जो रिपोर्ट वह तैयार करेंगे वह गोपनीय होगी। यह रिपोर्ट सीधे फीफा के कार्यालय स्विट्जरलैंड भेजी जाएगी। वहां इस रिपोर्ट को फीफा के जानकार जांचेंगे। यदि बस्तर का फुटबॉल मैदान फीफा के तय नियम और कायदों के तहत सही पाया गया तो आने वाले तीन सप्ताह में बस्तर को फुटबॉल का एक अंतरराष्ट्रीय मैदान मिल सकता है। यदि सब कुछ सही रहा तो फीफा अंतरराष्ट्रीय मानक के फुटबाल मैदान का क्वालिटी सर्टिफिकेट जारी करेगा। इसके आधार पर भारतीय फुटबॉल संघ आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बस्तर के मैदान को भी शामिल कर सकता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024