फिल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी का आज राजधानी रायपुर में हुआ मुहुर्त
महूं कुंवारा तहूं
कुंवारी का मुहुर्त
भूलन द मेज जैसी ऑफ बीट फिल्म से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके डायरेक्टर मनोज वर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म महूं कुंवारा तहूं कुंवारी का राजधानी रायपुर में आज मुहुर्त हुआ। फिल्म के प्रमुख कलाकार मन कुरैशी, एल्सा घोष, आकाश सोनी, संजय महानंद, माहिरा खान, अनुराधा दुबे, उपासना वैष्णव हैं। इस फिल्म में जाने-माने गायक मदन चौहान का एक भक्ति गीत शामिल रहेगा। संगीत सुनील सोनी का है। नीरज विक्रम लिखित इस फिल्म को रॉकी दासवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। डायरेक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि दशहरा का शुभ दिन देखते हुए आज फिल्म का मुहुर्त रखा गया। शुटिंग दिसंबर में शुरु की जाएगी। मनोज इसके पहले बैर, महूं दीवाना तहूं दीवानी, मिस्टर टेटकूराम एवं दू लफाड़ू फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। वर्मा ने कहा- महूं कुंवारा तहूं कुंवारी एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी। कॉमेडी वाला सब्जेक्ट हमेशा से मुझे पसंद रहा। एक लंबे गेप के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म करने जा रहा हूं। शूट शुरु करने से पहले पिल्म की टीम काफी होम वर्क कर रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024