कोरबा के कछार में हाथियों का उत्पात, दो मकान ढहाए
कोरबा के कछार में हाथियों का उत्पात, दो मकान ढहाए
कोरबा। कोरबा वनमंडल में एक सप्ताह की शांति के बाद हाथियों का आतंक फिर शुरू हो गया है। करतला रेंज में आतंक मचाने के बाद हाथी अब कटघोरा वनमंडल में भी उत्पात मचाने लगे हैं। कटघोरा डिवीजन के एतमानगर रेंज से वापस लौटे 11 हाथियों के झुंड ने बाल्कोनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कछार पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान जहां हाथियों के झुंड ने चंद्रिका बाई पति कलसाय धनवार व कुमार सिंह पिता लालसिंह कंवर के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं कुछ ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में पहुंचकर वहां लगे धान, केले व सब्जी की फसल को रौंद दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024