लीमडीह में 17 जनवरी को भव्य मडई मेला, गौरा-गौरी, कबड्डी, थियेटर और सागर ऑर्केस्ट्रा होंगे आकर्षण

कोरबा/करतला. । ग्राम लीमडीह में पारंपरिक लोकसंस्कृति और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले गौरा-गौरी, कबड्डी, थियेटर एवं सागर ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता सहित मडई मेला की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।
यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें क्षेत्रवासियों को सांस्कृतिक, खेल और मनोरंजन कार्यक्रमों का भरपूर आनंद मिलेगा।
आयोजन समिति के अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 जनवरी को होगा, जबकि समापन समारोह एवं गौरा-गौरी तथा सागर ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी 2026 को किया जाएगा। मडई मेला में थियेटर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण रहेंगी।
कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान के साथ-साथ बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर एवं बेस्ट ऑलराउंडर के लिए भी विशेष नगद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है।
कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री अजय कंवर, सदस्य जिला पंचायत कोरबा तथा सुधा डोरे लाल कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत लीमडीह की उपस्थिति रहेगी।
वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद कोरबा, फूल सिंह राठिया, विधायक रामपुर, मनोज झा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला तथा निरुपमा पाटले, जनपद सदस्य शामिल होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा डोरे लाल कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत लीमडीह द्वारा की जाएगी। आयोजन में ग्राम के सियान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य एवं महिला समूहों की सक्रिय उपस्थिति रहेगी।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मडई मेला और प्रतियोगिताओं का आनंद लेने की अपील की है।

Live Cricket Info
