लीजेंड 90 लीग: लो स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान किंग्स की दुबई जाइंट्स पर शानदार जीत
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 लीग का दूसरा दिन का पहला मुकाबला काफी थ्रिलिंग रहा।
शुक्रवार शाम 4 बजे से राजस्थान किंग्स और दुबई जाइंट्स के बीच शुरू हुआ यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ल्यूक फ्लेचर की दूसरी ही गेंद पर गौरव तोमर अपना विकेट गंवा बैठे, हालांकि फिल मस्टर्ड ने दूसरा छोर संभाले रखा और जय किशन कोशवाल के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन छठे ओवर में रवि बल्हारा ने 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद जयकिशन कोशवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 25 रन के स्कोर पर वह भी दीपांश कुमार का शिकार हो गए। जिसके बाद टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। अंत में रजत सिंह ने पारी को कुछ हद तक संभाला और 18 गेंदों में 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 111 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई जाइंट्स ने भी रिचर्ड लेवी के रूप में दूसरी ही गेंद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने आए केविन ओ ब्रायन ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। इस समय तक मैच पूरी तरह से दुबई जाइंट्स की पकड़ में नजर आ रहा था, लेकिन राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दुबई की एक न चली। हालांकि किथुरुआन विथांगे ने टीम के लिए 25 रन जरूर जोड़े, बाकी टीम की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 4 रन से इस मुकाबले को हार गई। 3 ओवरों में 12 लेकर 2 विकेट चटकाने वाले अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मैच का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण ओवर डाल रहे सुदीप त्यागी ने कहा कि, “मेरा सिंपल प्लान था कि मुझे यॉर्कर ही डालने हैं और बीच-बीच में थोड़ी वेरिएशन करनी है। विकेट आज थोड़ा धीमा था। इस फॉर्मेट को खेलकर बहुत मज़ा आ रहा है और ऐसे में टीम की जीत में योगदान दे पाना शानदार अनुभव है।”
जीत पर खुशी जाहिर करते हुए टीम के मालिक गौरव सचदेवा ने कहा कि, “आज टीम का पहला मैच था, धीमा पिच होने के चलते टीम महज 111 रन ही बना सकी, लेकिन यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं थी, इससे पहले भी हम श्रीलंका में हुई एलसीटी में ऐसी ही चुनौतियों से लड़कर विजेता बने थे।” मैन ऑफ द मैच रहे अंकित राजपूत पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि, “अंकित ने ऐसे थ्रिलर मुकाबले में जिस तरह से कप्तानी और बॉलिंग दोनों ही बातों को बखूबी निभाया, वह निश्चित तौर तारीफ के काबिल हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी वह टीम को ऐसे ही जीत दिलाते रहेंगे।”