
बिलासपुर। पवित्र नगरी लूथरा शरीफ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस खेल आयोजन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष मुशर्रफ़ खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लूथरा के सरपंच चंद्रमणि मरावी ने की, जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष भूषण सिंह मरावी एवं उपाध्यक्ष इस्माइल खान रहे। आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र पोर्ते, पुष्कर, एजाज खान सहित समस्त ग्रामवासी लूथरा का सराहनीय योगदान रहा।
उद्घाटन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा बिलासपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्राम लूथरा पहुंचने पर अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने सूफी संत हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह की दरगाह में माथा टेककर देश और छत्तीसगढ़ की खुशहाली, अमन और भाईचारे की दुआ मांगी।
कबड्डी खेल परिसर में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए
जिलाध्यक्ष मुशर्रफ़ खान ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने घोषणा की कि प्रतियोगिता में शामिल किसी भी खिलाड़ी को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा।
उन्होंने आयोजन समिति, सरपंच एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों को नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। जिलाध्यक्ष के प्रेरक वक्तव्यों से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला।

Live Cricket Info