उद्योग मंत्री ने किया आॅक्सी जोन विकास कार्यो का लोकार्पण

पोड़ीबहार में 03 विकास कार्यो के भूमिपूजन सहित कुल 179 लाख रू. के विकास कार्यो की दी सौगात
महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कोरबा – प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर पालिक निगम केारबा के वार्ड क्र. 32 पोड़ीबहार बांसबाड़ी उद्यान में आॅक्सी जोन विकास कार्येा का लोकार्पण किया, वहीं पोड़ीबहार बस्ती के विभिन्न स्थानों में किए जाने वाले 03 विकास कार्येा का भूमिपूजन भी उनके हाथों किया गया।
लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजूदेवी राजपूत के द्वारा की गई, वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पोड़ीबहार मुक्तिधाम के सामने स्थित बांसबाड़ी उद्यान में एन.सी.ए.पी. मद से आॅक्सी जोन का निर्माण 01 करोड़ 60 लाख 11 हजार रूपये की लागत से किया गया है, जिसका लोकार्पण आज उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के हाथों किया गया।
इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्र. 32 पोड़ीबहार में मंदिर के समीप प्रभारी मंत्री मद से 07 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी.छत का निर्माण, वार्ड क्र. 32 पोड़ीबहार अंतर्गत महालक्ष्मी इंटरप्राईजेेस से सुरेशचंद मंगल के घर तक जिला खनिज न्यास मद से 06 लाख रूपये की लागत से सी.सी.रोड व नाली का निर्माण तथा वार्ड क्र. 32 अंतर्गत यादव के घर से सी.पी.पटेल घर तक जिला खनिज न्यास मद से 06 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड नाली का निर्माण किया जाना हैं, जिनका भूमिपूजन भी केबिनेट मंत्री देवांगन के करकमलों से किया गया।
मंत्री श्री देवंागन ने इन विकास कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया तथा शीघ्र कार्य प्रारंभ कर पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
इस मौके पर दिए गए उद्बोधन में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार राज्य के सर्वागीण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है, विकास के सभी क्षेत्रों में हमारे छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है, विगत दो वर्षो के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए राज्य सरकार ने एक जनहितैषी सरकार की छबि अंकित की है।
उन्होने कहा कि जहाॅं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो कोरबा का तेजी से विकास हो रहा है, यहाॅं की बरसों पुरानी समस्याएं दूर हो रही हैं तथा कोरबा के विकास के लिए धनराशि की केाई कमी भविष्य मंे भी नहीं होने दी जाएगी, यह मैं आश्वस्त करता हूॅं।
इस मौके पर मंत्री देवांगन ने महापौर राजपूत के आग्रह पर उक्त आॅक्सी जोन बांसबाड़ी के बाउण्ड्रीवाल निर्माण की घोषणा भी की।
आमजन की समस्याओं को दूर करना सर्वाेच्च प्राथमिकता
इस अवसर पर महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि कोरबा की देवतुल्य जनता की समस्याओं को दूर करना, उन्हें समस्त मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है
, मेरा सौभाग्य है कि हमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव एवं कोरबा के लाडले विधायक व प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का लगातार मार्गदर्शन, सहयोग व आशीर्वाद कोरबा के विकास के लिए मुझे प्राप्त हो रहा है।
निर्माण कार्यो हेतु धनराशि की कोई कमी नहीं हो रही है तथा हम निर्माण कार्यो से संबंधित जो भी मांग उनकेे सामने रखते हैं, वह प्राथमिकता के साथ पूरी होती है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति नूतन सिंह ठाकुर के साथ ही वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, एम.आई.सी.सदस्य अजय गोंड़, ममता यादव, चन्द्रकली जायसवाल, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह कंवर, रामकुमार साहू, पकंज देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास, मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, अजय विश्वकर्मा, दीपनारायण सोनी, प्रदीप राय जायसवाल, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, दिनेश वैष्णव, आरिफ खान, रामकिशोर यादव, तुलसी ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल, अजय पाण्डेय, नारायण सिंह ठाकुर, ईश्वर साहू, श्रीधर द्विवेदी, अनिल वस्त्रकार, प्रकाश अग्रवाल, धर्मपाल सोलंकी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी, राहुल मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Live Cricket Info
