राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण
अम्बिकापुर। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ संस्था के सहयोग से संभाग में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण किए जाने के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें संभाग के समस्त बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किए जाने सम्बन्धी रणनीति, वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक के रखरखाव संबंधित जानकारी, जिले के समस्त कोल्ड चेनपाइंट का अंकेक्षण एवं कार्यक्रम संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान सरगुजा संभाग संयुक्त संचालक डॉ.अनिल शुक्ला, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ.गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यूनिसेफ संस्था द्वारा टीकाकरण सत्रों एवं कोल्ड चेनपाइंट, घर-घर भ्रमण कर बच्चों का हैडकाउंट सर्वे किए जाने के लिए विशेष सपोर्टिव सुपरविजन टूलकिट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, ताकि जिला एवं विकासखण्ड अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग तथा सुपरविजन को बढ़ाया जा सके। वहीं सरगुजा संभाग में शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया जा सके। प्रशिक्षण में जिला सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. मार्को एवं यूनिसेफ संस्था के राज्य आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ.अक्षय शक्ति तिवारी , डीआईओ डॉ. राजेश भजगावली, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र राम, समस्त बीएमओ, अन्य जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Live Cricket Info