छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर आएंगे। मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। सीएम साय ने कहा कि, यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जब राज्य को नए विकास कार्यों की सौगातें मिलेंगी।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, राज्योत्सव के दौरान पीएम मोदी नवा रायपुर में बनने वाले नए विधानसभा परिसर का शिलान्यास करेंगे। यह परिसर आधुनिक तकनीक और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक के साथ तैयार किया गया है। राज्य की पहचान से जुड़ा यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगा।
इसके साथ ही रायपुर में कमिश्नरेट कार्यालय का उद्घाटन पीएम करेंगे। प्रदेश प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी। राज्य सरकार ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Live Cricket Info
