चैतन्य बघेल के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, गिरफ्तारी की तैयारी में EOW
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होते ही उनकी जुडिशल रिमांड खत्म हो गई। आज ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी और अब तक की कार्रवाई
18 जुलाई को जन्मदिन के दिन ही ईडी ने चैतन्य को उनके भिलाई स्थित घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पहले उन्हें ईडी रिमांड पर रखा गया, फिर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। अब चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है।
EOW की तैयारी
ईडी के बाद अब राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (EOW) भी चैतन्य को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। विशेष कोर्ट में EOW ने प्रोडक्शन वारंट लगाया है, जिस पर आज सुनवाई हो रही है। ब्यूरो की योजना है कि वह चैतन्य को रिमांड पर लेकर पूछताछ करे।
आरोप क्या हैं?
ईडी की जांच के मुताबिक, चैतन्य बघेल पर आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से उन्हें 16.70 करोड़ रुपए मिले, जिन्हें उन्होंने अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया। इसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें आरोपी बनाया गया है।

Live Cricket Info