ग्राम पंचायत धवईपुर में “दीदी के गोठ” कार्यक्रम में शामिल हुए सीईओ जिला पंचायत
दीदियां कौशल उन्नयन से करें आजीविका संवर्धन : सीईओ
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन–बिहान के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी प्रेरक कहानियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का द्वितीय प्रसारण गुरुवार को दोपहर 2 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से सीधा प्रसारित हुआ।
जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत धवईपुर स्थित जननी महिला संकुल केंद्र नवापारा में “दीदी के गोठ” श्रवण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ बैठकर प्रसारित कार्यक्रम को सुना और उनसे संवाद किया।

सीईओ नाग ने कहा कि महिलाएं कौशल उन्नयन के माध्यम से अपनी आजीविका को संवर्धित कर सकती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जो महिलाएं रेजा का काम करती हैं, वे राजमिस्त्री की ट्रेनिंग लेकर प्रतिदिन 400 से 500 रुपये तक कमा सकती हैं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि समूह की महिलाएं लोन लेकर सेटरिंग प्लेट किराए पर देने का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी नई पहचान गढ़ने की दिशा में लगातार आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान स्व सहायता समूह की दीदियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि समूह से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों से स्वरोजगार के माध्यम से न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं बल्कि ग्राम विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।कार्यक्रम में जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
Live Cricket Info