छत्तीसगढ़

गुणवत्ता पूर्ण कार्य न होने पर होगी सख्त कार्रवाई- पीडव्ल्युडी मंत्री

Spread the love
Listen to this article

बिलासपुर । लोक निर्माण एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। लोक निर्माण विभाग के काम-काज की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करें, अन्यथा गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य की प्लानिग व्यवहारिक दृष्टि से करें। सड़कों की प्लानिग ऐसी करें कि कम से कम आने वाले 2० सालों तक वे उपयोगी रहें। उन्होंने कहा कि नदियों के ऊपर बनने वाले पुलों की ऊंचाई उतनी ही रखें जितनी आवश्यक हो। किसी भी निर्माण कार्य में देरी जमीन अधिग्रहण या मुआवजा की वजह से नहीं होनी चाहिये। इस प्रकार की समस्या आने पर साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर को अवगत कराएं। विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में बजट की समस्या होने पर तत्काल स्थानीय विधायकों के माध्यम से उन तक बात पहुंचाएं। बजट की वजह से किसी भी प्रोजेक्ट में देरी नहीं होने दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ए के मंधान ने बिलासपुर संभाग में लोक निर्माण विभाग द्बारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों से अवगत कराया। मंत्री ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से बिलासपुर-रायपुर फोरलेन की प्रगति की जानकारी ली। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि सारागांव से सिमगा तक फोरलेन का कार्य बचा है जिसे मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में बिलासपुर विधायक
शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि सिह,  कलेक्टर डॉ संजय अलंग, ि संभाग के लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button