राज्य एव शहर
महादेव घाट में लगी भक्तों की कतार, हटकेश्वर देव में जलाभिषेक
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। देशभर में आज सावन सोमवार की घूम नजर आ रही है। पवित्र श्रावण माह के इस पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में शिवभक्तों की कतार दिखाई दे रही है। बड़ी संख्या में आम भक्त और कांवड़िये शिवलिंग पर जल अर्पण के लिए उमड़े हुए है।
बात करें रायपुर शहर की तो यहां के प्रसिद्द खारून नदी के तट पर स्थित हटकेश्वर महादेव घाट में देर रात से ही भक्तों की कतार दिखाई दे रही है। यहाँ न सिर्फ रायपुर बल्कि दूर-दराज से भी शिवभक्त, भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने पहुंचे हुए है। महादेव घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गये है। इसी तरह भिलाई के देव बलौदा समेत समूचे छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
▶
Live Cricket Info