कोरबा में जंगली हाथी का हमला: एक युवक की मौत

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम बनिया में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक जंगली हाथी ने तीजराम नामक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीजराम (20 वर्ष), निवासी ग्राम मुरली, किसी कार्य से ग्राम बनिया पहुंचा था। तभी वन क्षेत्र में विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हाथी के जबड़े में आने से तीजराम की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथी को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभाग के अधिकारी हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

Live Cricket Info
