मोदी जी की नोटबंदी ने माताओं-बहनों की जमा पूंजी को भी कालाधन समझा और पल्लू में बचत करने की विरासत की खत्म कर दीः शैलेश

बिलासपुर। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने भाजपा की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को नोटबंदी में लाइन में लगाने का महापाप मोदी जी को लगेगा। देश के बाहर से कालाधन तो मोदी जी ला नही सके और इसका नुकसान और परेशानी देश के बुजुर्गों को भी सहना पड़ा था। उनकी नोटबंदी ने न केवल देश की ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था की कमर तोड़ी थी, माताओं-बहनों की जमा पूंजी को भी कालाधन समझा और पल्लू में बचत करने की विरासत की खत्म कर डाला। उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता ये कभी नहीं भूलेगी कि नोटबंदी के समय वर्षों से थोड़ा-थोड़ा जमा की गई माताओं और बहनों की पूँजी का भी हिसाब किताब मोदी के तानाशाही आदेश के कारण देना पड़ा था। मोदी और बीजेपी शायद ये भूल गई है कि गाँव की माताओं,बहनों और बुजुर्ग माताओं और पुरुषों को नोटबंदी में कितना दर्द सहना पड़ा था। नोटबंदी से विरासत से जमा पूँजी भी उनकी तानाशाही सरकार ने शून्य कर दी थी। मोदी सरकार ने देश की गरीब जनता की विरासत में जो नोटबंदी के समय डाका डाला था ये देश कभी नहीं भूलेगा। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को भी नोट बदलने के लिए लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़ा था। इसका दर्द नरेंद्र मोदी शायद महसूस नहीं कर सकते है। आज बीजेपी अहंकार वश जो 400 पार का नारा दे रही है, इसका जवाब जनता जरुर देगी।

Live Cricket Info