कोरबा। नियमों के सख्त एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक बार मिसाल कायम की है। पहले वसूली के एक मामले में कटघोरा के एक सिपाही और थानेदार और दूसरे मामले में बांगो के एएसआई को सस्पेंड करने के बाद अब एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी पर कार्रवाई की है।

दर्री थाना में एक मामले में वांछित आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई के साथ प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर पर मारपीट का आरोप लगा था। SP सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना के कुछ ही देर में प्रशिक्षु डीएसपी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है। मामले की जांच कोरबा एएसपी उदयभान सिंह चौहान करेंगे। हालांकि दर्री सीएसपी ने संबंधित पीड़ित को भी आदतन अपराधी होना बताया है लेकिन इस तरह मारपीट करना गम्भीर मामला है। एसपी की ये कार्रवाई ये बताने काफी है की कानून चाहे अपराधी तोड़े या फिर थानेदार किसी को बक्शा नहीं जायेगा। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी के कोरबा पोस्टिंग होने के बाद से ही बदमाशों में खौफ के साथ गलत काम करने वाले पुलिस भी सकते में है। बदमाश या तो बुरा काम छोड़ दूसरे कामों में लग गए है या फिर कोरबा छोड़ फरार हो चुके है।
सुनिए क्या था पूरा आरोप

Live Cricket Info
