ना ईडी बोलेगी, ना सीडी बोलेगी, पेन ड्राइव उगलेगा प्रमोद के बारे में
रायपुर – छत्तीसगढ़ के सियासयत में एक नाम की शुक्रवार की सुबह से गूंज रहा है। कांग्रेस लगातार प्रमोद नाम के व्यक्ति का जिक्र कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अलग-अलग ट्विटर पर ट्वीट किया है।
ट्वीट में लिखा है कि प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा। इसको लेकर सस्पेंस क्रिएट हो गया है और हर कोई जानने को उत्सुक है की आखिर प्रमोद कौन है।
ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी
अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी….बस थोड़ी देर में. pic.twitter.com/IMooJVU2C4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 3, 2023
वहीं प्रमोद वाले पोस्ट पर अब INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। जिसपर एक पेन ड्राइव का फोटो शेयर कर INC छत्तीसगढ़ ने कहा, ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगीअब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी। बस थोड़ी देर में।

Live Cricket Info