कोरबा,,पंडित रविशंकर शुक्ला नगर मैं सार्वजनिक गरबा (डांडिया) उत्सव समिति द्वारा गरबा डांडिया का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1 पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 2 पुरूस्कार वासिंग मशीन, 3 पुरूस्कार मैक्रोओवन,और भी आकर्षित उपहार प्रतिभागियों को दिया जाना है हर दिन 1, 2 ,3 पुरूस्कार डांडिया उत्सव समिति पं रविशंकर शुक्ल नगर के तरफ से दिया जाएगा, हर दिन का ड्रेस कोड लागू किया गया है
1 सफ़ेद
2 लाल
3 नारंगी
4 पीला
5 हरा
6 ग्रे सेलेटी
7 नीला
8 जामुनी
9 गुलाबी
समिति की ओर से चयनकर्ताओं की विषेश व्यवस्था किया गया जिसके चयन उपरांत प्रत्येक दिन 1,2,3 पुरूस्कार दिया जाएगा साथ ही अन्य संतावना पुरस्कार भी प्रतीक दिन दिया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों का निःशुल्क डांडिया में भाग ले सकते हैं। समिति की ओर से सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध किया गया है। बहुत ही आकर्षक सजावट के साथ साथ उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ साथ मैजिक लाइट की विशेष व्यवस्था किया गया है।
रंग बिरंगी लाइटिंग और उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम के साथ गुजरात के तर्ज पर यह आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष गनेशवर दूबे ने बताया कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागियों को अच्छी व्यवस्था के साथ सुरक्षित माहौल देना हमारी समिति की प्राथमिकता है। यह डांडिया उत्सव पं रविशंकर शुक्ल नगर में दुसरा वर्ष हो रहा है हमारा प्रयास है की प्रथम वर्ष से और अच्छा डांडिया उत्सव का आयोजन आयोजित हो सके पुरे शहर का भरपूर सहयोग हमें मिला है ख़ास कर पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड के सभी सम्मानित लोगों ने समिति को अपना सहयोग प्रदान करते हुए हमारे हौसले को बढ़ाया है विषेश रूप से वार्ड के पार्षद अब्दुल रहमान ने इस आयोजन के लिए दिन-रात मेहनत करते हुए हम सब का मार्गदर्शन व सहयोग दिया है जो हम सब समिति केलोगों के लिए कुछ अच्छा करने का प्ररेणा प्रदान करती है। तो आप भी हो जाएं तैयार डांडिया में भाग लेने को आप भी हो सकते हैं इस डांडिया उत्सव समिति के प्रथम विजेता और एक चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटी के मालिक तो देर ना करें जल्द अपनी जगह सुरक्षित कराए।
इस साल नवरात्रि रविवार 15 अक्टूबर 2023, से शुरू हो रही है, 23 अक्टूबर 2023 मंगलवार को नवरात्रि समाप्त होगी वहीं, 24 अक्टूबर, विजयादशमी दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.|

Live Cricket Info
