राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल की गोली

4 लाख 95 हजार 028 बच्चों को दी जाएगी खुराक
कोरबा 11 फरवरी 2024। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा नगरीय क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोहडिय़ा वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।
पार्षद देवांगन ने कहा कि बच्चों में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम एवं उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक खिलाना आवश्यक है। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि 10 फरवरी को जिले के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय/ शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकि शिक्षा संस्थानों में 01 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर /किशोरियों को एलबेंडाजोल (कृमिनाशक) की दवा खिलायी गई। दवा के सेवन से वंचित बच्चों को 15 फरवरी को मॉपअप दिवस पर दवा का सेवन कराया जाएगा। कलेक्टर अजीत वसंत ने छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी को मॉपअप दिवस पर अनिवार्य रूप से दवाई खिलाने का आग्रह किया है।

Live Cricket Info