छत्तीसगढ़
सीएम बघेल ने किया ट्वीट -‘राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो’
04.01.23| आरक्षण विधेयक को लेकर राज्यपाल के साथ चल रही तनातनी के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कल के विरोध प्रदर्शन की अपनी तस्वीर के साथ आज सुबह कुछ बहुत कड़े शब्दों ट्विटर पर पोस्ट किए हैं जिनमें राज्यपाल को उनके पद की गरिमा याद दिलायी गई है।
सीएम का ट्वीट – अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है
लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है
सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है
फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-
कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info