इंजिनियर तकनीकी सहायक और मुंशी का नक्सलियों ने किया अपहरण
दंतेवाड़ा | 1 इंजिनियर समेत 3 लोगों की नक्सलियों द्वारा अपहरण की खबर सामने आ रही है| सूत्रों के अनुसार, तीनों का नक्सलियों ने कल शाम नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है, जिसमे 1 इंजिनियर समेत दो अन्य युवक शामिल है| अपहरण कर नक्सलियों ने तीनो को अरनपुर इलाके में रखा है| अभी तक इस पूरी घटना की अधिकारिक पुष्टि नही की गई है| अपहरण से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है|
मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी सहायक मोहन बघेल जनपद पंचायत कुआकोंडा इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली थी सड़क मंडावी नहाडी से मुलेर तक सड़क देखने गया थे । गुप्ता कंट्रक्शन दुर्ग के ठेकेदार के द्वारा लिया गया है प्रधानमंत्री सड़क योजना का यह काम जिसकी शुरुआती दौर की सड़क देखने के लिए पहुंचे थे सरकारी अमला तीनो उसी दौरान नक्सलियों ने किया इनका अपहरण अब तक परिजन नहीं पहुंचे हैं थाने वहीं इस मामले पर जिला प्रशासन दंतेवाडा से मिली जानकारी के अनुसार पता जी की जा रही है ।

Live Cricket Info
