नेशनल
भाजपा मुख्यालय लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, 1.30 बजे से शुरू होगा अंतिम सफर
भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज निगम बोधघाट पर दो बजे अंतिम संस्कार होगा। उनके पार्थिव शरीर को कैलाश कालोनी स्थित घर से बीजेपी मुख्यालय लाया गया है। यहां दोपहर 1.30 बजे तक जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। आपको बता दें कि शनिवार को एम्स में अरुण जेटली का निधन हो गया था।
66 वर्षीय जेटली लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने दोपहर 12:07 बजे अंतिम सांस ली। जेटली को सांस लेने में तकलीफ के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का इलाज भी चल रहा था। विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल उनका इलाज कर रहा था। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info