छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने लोकसभा कलस्टर की बैठक मुंगेली में ली

Spread the love
Listen to this article

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में दूसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी इसके लिये भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ आज से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जूट जाना है। उक्त बाते प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल ने आज मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद के खातमे के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान पर भारत के साथ खड़े है। विश्व के अनेक देश आतंकवाद के से पीड़ित है इसलिये अब जरूरी हो चुका है कि आतंकवाद को जड़ मूल से खत्म करने का। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आगामी 27 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह जी का आगमन बिलासपुर हो रहा है श्री सिह बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र केभाजपा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओंकी उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक को सांसद लखनलाल साहू व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने भी संबोधित करते हुये आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि पार्टी संगठन द्बारा चलाये जा रहे समस्त कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करना है।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण विचार विमर्श करते हुये सुझाव दिये। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयालउपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत र‘ पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। मुंगेली की बैठक भाजपा कार्यालय एवं लोरमी की बैठक शोभा वाटिका लोरमी मे ंसम्पन्न हुई।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button