छत्तीसगढ़नेशनल

इंडिया@2047 में अग्रणी भूमिका निभाएंगे युवा शक्ति, पंचप्रण विषय पर सपन्न हुआ युवा-संवाद कार्यक्रम

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

मुंगेली। दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली एवं नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सयुंक्त तत्वाधान में अमृतकाल के पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 23 अगस्त 2023 को साक्षी भवन मुंगेली में आयोजित किया गया। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक मौके पर लाल किले से देश को प्रथम पंचप्रण का सपथ दिलाए थे।और यही पंचप्रण की प्रेरणा और मार्गदर्शन से नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर और दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन मुंगेली के सयुंक्त तत्वाधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ निषाद जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता की चलचित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। ततपश्चात राज्यगीत की प्रस्तुति हुई। अतिथि स्वागत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अरुण साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य/विशिष्ट अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभगियों के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण, एकता एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत व संस्कृति पर गर्व, नागरिक होने का कर्तव्य और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के विषय पर युवा परिचर्चा सत्र किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद@भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक जिला स्तर पर आयोजित कर रहा है। और इसी कार्यक्रम के तहत दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के द्वारा युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम मुंगेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञो के पंच प्रण पर परिचर्चा का नेतृत्व करने के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र हुआ। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा विचार व्यक्तव्य प्रस्तुत किया गया। जिसमे 350 युवा प्रतिभागियों की भागीदारिता रही। देशभक्ति व लोकनृत्य की सामूहिक प्रस्तुति मेडिकल ट्रैनिंग एकेडमी व डिंकी डांस स्टूडियो मुंगेली द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा (राष्ट्रीय युवा संसद पुरुस्कार विजेता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू (जिला पंचायत सदस्य मुंगेली), व श्री पवन पाण्डेय जी (उपाध्यक्ष-जनपद पंचायत), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संध्या चन्द्रसेन (अध्यक्ष- विश्वास सोशल वेलफेयर सोयायटी बिलासपुर) व श्री दिलीप सोनी (डॉयरेक्टर- माँ कस्तूरी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलपमेंट), विषय विशेषज्ञों में श्री राजकुमार कश्यप जी (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), श्री नितेश साहू जी (राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता), श्री त्रिभुवन यादव जी (भूतपूर्व सैनिक), श्री नारायण जी (सामाजिक कार्यकर्ता) साथ ही दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन से, अरुण साहू, नितेश मोहले, दीनदयाल साहू, दिव्या राठौर, राजीव टोण्डे, चंद्रशेखर चेलकर, राजा साहू, अंजलि वैष्णव, पूजा बंजारे, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button