छत्तीसगढ़

दो दिवसीय गुरूपर्व का आयोजन सतनाम प्रांगण में, 17 को शोभायात्रा सीतामणी में 12 बजे से

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

कोरबा। कोरबा सतनामी कल्याण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय गुरूघासीदास की 268वीं जयंती मनाई जाएगी। 18 दिसंबर को जयंती और भव्य शोभायात्रा 17 दिसंबर को निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे सीतामणी जैतखाम से प्रारंभ होकर कोरबा होते हुए सतनाम प्रांगण में शोभायात्रा आएगी।

गुरुपर्व के पूर्व भव्य शोभायात्रा 17 दिसंबर को युवा टीम प्रभारी त्रिवेन्द्र आदिले और मनोज मनहर के नेतृत्व में सीतामणी से प्रारंभ होकर मेन रोड कोरबा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सतनाम प्रांगण में संपन्न होगी। पूर्व की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में अनेक आकर्षण रहेंगे। गुरू की भव्य महाआरती के साथ पंथी दलों और करमा नृत्य दल द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। सतनाम सेना अखाड़ा दल के लोगों के द्वारा तलवारबाजी और शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के सदस्य और टीम प्रभारी त्रिवेन्द्र ने बताया कि मां शीतला डीजे के साथ राहुल धुमाल ग्रुप और पॉम मॉल के सामने पंथी दलों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। शोभायात्रा 17 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे सतनामी कल्याण समिति कोरबा के आव्हान पर युवा टीम के नेतृत्व में निकाली जाएगी। समिति के सचिव जीएल बंजारे और मीडिया प्रभारी नरेन्द्र रात्रे ने शोभायात्रा में सतनामी समाज के सभी लोगों को उपस्थित होने आग्रह किया गया है।

पालो चढ़ाया जाएगा 18 को

समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने बताया कि इस वर्ष भी गुरू की जयंती को दो दिन मनाने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है। 17 दिसंबर को शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ 18 दिसंबर को परम पूज्य गुरूघासीदास बाबा की जन्म जयंती मनाई जाएगी। भव्य शोभायात्रा के साथ 18 को मुख्य अतिथियों के साथ जैतखाम में पालो चढ़ाया जाएगा। पंथी दलों के द्वारों आकर्षक प्रस्तुति भी दी जाएगी। पर्व मनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

सतनाम सतगुरू फिल्म 15 से

समिति के सह सचिव सत्येन्द्र डहरिया ने बताया कि गुरूघासीदास के जीवन पर अधारित फिल्म सतनाम सतगुरू का प्रदर्शन 15 दिसंबर से निहारिका टॉकीज कोरबा सहित प्रदेश के अन्य सिनेमाघरों में किया जाएगा। फिल्म में गुरू के जन्म से लेकर बाल्यकाल, विवाह प्रसंग तपस्या, 7 संदेश व 42 अमृत वाणियों के प्रसंग दिखाए गए हैं। फिल्म के निर्माता डॉ. जेआर सोनी, टीआर बाबा पात्रे और संतोष कुर्रे है। समिति के लोगों ने फिल्म का पहला शो प्रात: 9 बजे से देखने सभी से अपील की है।

18 को शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर सौरभ कुमार ने 18 दिसंबर को गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर आदेश जारी कर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस पर जिले में स्थित सभी देशी-विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 बार एवं मद्य भंडारण-भण्डागार 18 दिसंबर को संपूर्ण दिवस पूर्णत: बंद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button