नेशनल

लद्दाख के खारदुंगला पास में आए बर्फीले तूफान में 10 लोगों के फंसे

लद्दाख के खारदुंगला पास में आए बर्फीले तूफान में 10 लोगों के फंसे होने की खबर है। सेना और पुलिस इन्हें बचानेके लिए जुटी है।

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में आए बर्फीले तूफान में 10 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। सेना और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान की वजह से ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लद्दाख के खारदुंगला पास में बर्फीला तूफान आया है।
इस तूफान में 4 गाड़ियों के चपेट में होने की खबर भी है। बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक गाड़ी सहित बर्फ के नीचे दबे हैं। सेना और पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को बचाने में जुटी हैं।
हालांकि तापमान बेहद कम होने की वजह से उन्हें मुश्किलें आ रही हैं। खारदुंगला पास लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी है जो कि 18,380 फीट की ऊंचाई पर है।

Related Articles

Back to top button