छत्तीसगढ़

टोरी मोटियारा ने तिया महोत्सव का किया आयोजन

भिलाई। शहर के एक निजी होटल में आज सावन तीज महोत्सव पंजाबी समाज की महिलाओं की प्रमुख संस्था टोरी मोटियारा के बेनर तले शनिवार को तिया महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत गिद्धा, डांस की प्रस्तुति दुर्ग भिलाई से आई पंजाबी समाज की महिलाओं ने दी।

उक्त जानकारी संस्था की श्रीमती रेविका बेदी और लवली रंधावा ने दी। इन्होनें आगे बताया कि जिस तरह पंजाबी समाज लोहडी व वैशाखी का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इसी कडी में आज तिया महोत्सव (तीज मिलन) का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पंजाबी समाज की महिलाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में पंजाबी महिलाओं द्वारा प्रस्तुति डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित महिलाओं ने जहां खूब आनंद लिया वहीं कार्यक्रम की जमकर सराहना की। श्रीमती रेविका बेदी और लवली रंधावा ने इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य क्या है का उत्तर देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम कराने का प्रमुख उद्देश्य पंजाबी कल्चर को और आगे बढाना और पंजाबी समाज की कामकाजी महिलाओं के साथ ही घरेलू महिलाओं को मंच प्रदान कर उनमें एक आत्मविश्वास पैदा करना है।

इसीलिए इस कार्यक्रम में समाज की कामकाजी महिलाओं के साथ ही घरेलू महिलाएं भी शामिल हुई। संस्था के विषय में जानकारी देते हुए इन्होंने आगे बताया कि हमारी इस संस्था टोरी मोटियारा को मात्र 7 लोगों ने मिलकर शुरू किया था, लेकिन आज लगातार हमारी संस्था के सदस्यों में इजाफा हो रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती तृप्त्ता कौर के बो, श्रीमती रेविका बेदी, श्रीमती लवली रंधावा, हर्षशरण कौर, हरविंन्दर कौर उप्पल, गुरजीत कौर ढिल्लन सतीन्दर गुजराल सहित संस्था की अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button