व्यापार

Redmi ने घटा दी इस सस्ते फोन की कीमत, इतने हजार का मिल रहा है डिस्काउंट 

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

नई दिल्ली। Xiaomi ने चुपके से अपने Redmi Note 12 स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को मार्च में लॉन्च किया था, जो अब सस्ते में मिल रहा है.

इसी साल हुआ है लॉन्च 

कंपनी लॉन्च के बाद से ही इस फोन को Flipkart पर बेच रही थी. Redmi Note 12 सीरीज का सबसे सस्ता फोन Redmi Note 12 4G है, जो अब Amazon पर भी मिल रहा है. 

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

Redmi Note 12 को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया था, जो क्रमशः 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में मिल रहे हैं. 

कितनी है कीमत? 

कंपनी ने इस फोन्स को 14,999 रुपये और 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. यानी ये फोन्स फिलहाल 2000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. 

2000 रुपये हुआ सस्ता 

इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. ये ऑफर HDFC, ICICI, Axis बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

डिस्काउंट भी मिल रहा है

Redmi Note 12 में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. 

AMOLED डिस्प्ले मिलेगा 

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलेगा. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

प्रोसेसर कौन-सा है? 

हैंडसेट में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 13 के साथ आता है. 

50MP का कैमरा मिलता है 

Redmi Note 12 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button