छत्तीसगढ़नेशनल

NSUI के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा के आगे झुके स्कूल शिक्षा विभाग के सबसे अड़ियल अधिकारी..बालक सरकंडा स्कूल की विवादित शिक्षिका को हटाना ही पड़ा

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

NSUI के प्रदेश महासचिव ने 28 जुलाई को श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा स्कूल के खिलाफ किए जा रहे षडयंत्र के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया था उसके बाद पुनः NSUI के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने कलेक्टर के माध्यम से शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव के पास 24 अगस्त को श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की शिकायत की है इस शिकायत पत्र के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं–
श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा बिलासपुर विधायक के पास की गई थी झूठी शिकायत – बिलासपुर के विधायक श्री शैलेश पांडेय जी के पास दिनांक 18 जुलाई 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास.बालक उच्च. मा. विद्यालय सरकंडा,बिलासपुर की प्राचार्य की झूठी शिकायत की गई थी। जिसमें स्कूल के बच्चों एवं उनके पालकों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे कुछ बच्चों से आवेदन भी लिखवा कर शिकायत पत्र के साथ दिया गया था। जैसे ही स्कूल प्रबंधन को शिकायत की जानकारी हुई उन्होंने शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के समक्ष जांच की और स्कूल के बच्चों एवं उनके पालकों से जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा आवेदन लिखवाने की बात स्वीकार की एवं उनके पालकों ने अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया। चूंकि विधायक को प्रेषित शिकायत पत्र हस्तलिखित था जिसकी हैंड राइटिंग श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की हैंड राइटिंग से मिलती है। इन सभी तथ्यों से श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा झूठी शिकायत करना प्रमाणित हुआ। जिसके बाद 26 जुलाई को स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चंद्रवती वैश्य ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की जांच संबंधी शिकायत पत्र प्रेषित किया जिसमें इस बात का भी उल्लेख है कि पूर्णिमा मिश्रा द्वारा शासकीय दस्तावेजों की फोटो ली जाती है एवं वीडियो बनाया जाता है। इसके बाद लगातार स्कूल में अव्यवस्था फैलाने से तंग आकर स्कूल की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने प्रमुख सचिव के नाम से जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के माध्यम से श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के प्रशासनिक स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा है श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा पर झूठी शिकायत करने, फर्जी हस्ताक्षर करने, स्कूल के बच्चों को प्राचार्य के विरुद्ध उकसाने, प्राचार्य के विरुद्ध षडयंत्र करने, शासकीय दस्तावेजों की फोटो लेने, स्कूल की छवि खराब करने जैसे गंभीर आरोप लगे है

श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा नवंबर 2015 में अपने पूर्व संस्था की प्राचार्य पर भी षडयंत्र करके झूठे आरोप लगाए गए थे –

श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा जब महारानी लक्ष्मीबाई शास.उच्च. मा. वि., बिलासपुर में पदस्थ थी तो उस समय की तत्कालीन प्राचार्य श्रीमती ए.ए. त्रिवेदी के विरुद्ध भी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने षडयंत्र करते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे । उस समय भी स्कूल की छात्राओं से धरना करवा कर समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यालय की छवि धूमिल की गई थी। श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के विरुद्ध स्कूल के प्राचार्य ,समस्त स्टॉफ समेत स्कूल की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जब अधिकारी स्कूल जांच करने आए थे तो श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने जांच अधिकारी को आत्मदाह की धमकी देकर स्कूल से भगा दी थी जिसकी खबरें समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी।

श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने नवंबर 2015 में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्कूल की प्राचार्य और जुलाई 2023 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास.बालक उच्च. मा. विद्यालय सरकंडा,बिलासपुर की प्राचार्य को एक जैसे तरीके से छात्रों का उपयोग करके फसाने की कोशिश की है। NSUI के प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा को जिला से बाहर स्थानांतरित करने और श्रीमती मिश्रा पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग शासन से की है। NSUI के छात्र नेता ने छात्र हित को सर्वोपरि बताते हुए 24 अगस्त को आवेदन कलेक्टर को एवं प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी को दिया था और 24 अगस्त को ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा को बालक सरकंडा स्कूल से हटा दिया है यह NSUI की जीत ही है की छात्र हित में त्वरित कार्यवाही करवाने में सफल हुए है।

123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button