पूर्व पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। . वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने वार्ड के कंकालिन माई पहुंच मार्ग तक सीसी रोड और वार्ड के एन्ड टू एन्ड पेवर ब्लॉक के निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री देवांगन ने कहा की आपसे पांच साल में जिन भी कार्यों के लिए वादा किया था उन्हें 100 फीसदी निभाने का काम किया गया. वार्ड को मॉडल बनाने के लिए हम सभी संकलपित होकर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर रामकुमार राठौर, कपूरचंद पटेल, रवि, सुनीता राव, बबली मरकाम, मुकुंन्द सिंह कंवर, अजय मानिकपुरी, सोनाराम यादव जोहन पटेल हटाऊ पटेल नंदु पटेल तिहाऊ बरातु बैशाखु अगहन पटेल आशीष द्विवेदी दूजराम कंवर कृष्णा द्विवेदी दिलेश्वर पटेल धनसिंह पटेल मूलचंद पटेल सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।