मनोरंजनव्यापार

electric scooter : बिना लाइसेंस चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, नहीं कटेगा चालान

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 44,000 रुपये है. यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है और इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी कोई जरुरत नहीं पड़ती.

देश में ऐसे कई वाहन मौजूद हैं जिन्हें चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) की जरुरत नहीं पड़ती और न ही इनका कोई रजिस्ट्रेशन होता है. हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (electric scooters) के बारे में जिन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी आसानी से चलाया जा सकता है.

Okinawa Lite

भारतीय बाजार में मौजूद Okinawa का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अधिक बिकने वाली है. इसमें 250- वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसमें 1.25 Kw लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph है. इसे एक बार फुल चार्ज करने में 60 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें स्कूटर को और भी शानदार बनाने के लिए All – LED हेडलाइट, All – Digital instrument Cluster, LED Tail-Lamp और LED indicators लगाए गए है.

Hero Electric Flash E2

यह स्कूटर कम कीमत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. इसका लुक सामान्य पेट्रोल स्कूटर की तरह ही है. लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर/घंटा है. इसका भार लगभग 69 किलोग्राम है और यह 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है.

EeVe Xeniaa

पिछले साल सितंबर में वाहन निर्माता कंपनी ने इस स्कूटर को पेश किया था. ये लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस स्कूटर का वजन 140 किलोग्राम है. इस स्कूटर में USB पोर्ट, LED लाइट्स, और कीलेस एंट्री जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद है.

Gemopai Miso Electric Scooter

भारत में इसे लॉन्च हुए अधिक समय नहीं हुआ है. आपको बता दें, कंपनी भारत में एक अगल स्कूटर भी बना रही है. जिसमें 48 वोल्ट 1 kW लिथियम आयन रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर का टॉप स्पीड 25 kmph है. इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स भी मिलता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button